'रिंकू वर्ल्ड कप में इस नंबर पर खेलें', दिग्गज ने कहा- वो व‍िपक्ष को तहस-नहस कर देंगे  

20 JAN 2024 

Credit: BCCI, ICC, Instagram

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिंकू सिंह टीम में होने ही चाहिए. वहीं इस स्टार बल्लेबाज को नंबर 6 पर खेलना चाह‍िए.

यह दावा 1983 टीम के वर्ल्ड कप टीम में शामिल रहे ओपनर बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर क्रिस श्रीकांत ने किया है.  

श्रीकांत ने दावा किया है कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि रिंकू सिंह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के लिए एक स्टार्टर होंगे.

उन्होंने कहा यूपी के इस धाकड़ बल्लेबाज ने नंबर 6 स्थान को फ‍िक्स कर लिया है.

रिंकू ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

रिंकू ने अब भारत के लिए 15 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनका एवरेज 89 और स्ट्राइक रेट 176.24 है. रिंकू के नाम दो अर्धशतक भी हैं.

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि रिंकू को वर्ल्ड कप के लिए शुरुआती लाइन अप में होना चाहिए, खासकर डेथ ओवरों में उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए.

दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'रिंकू सिंह को निश्चित रूप से प्लेइंग 11 में होना चाहिए, वह लास्ट ओवर्स में विपक्षी गेंदबाजी को तहस-नहस कर देते हैं.'

श्रीकांत ने कहा ने जिस तरह से रिंकू टी20 मैचों में शानदार रहे हैं, वो हर हाल में निश्चित रूप से वर्ल्ड कप में खेलेंगे.