सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2023 में उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह का बल्ला जमकर बोला है.
रिंकू सिंह ने पंजाब के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 33 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और चार चौके शामिल रहे.
रिंकू ने इस दौरान अर्शदीप सिंह के एक ओवर में 23 रन बटोरे. अर्शदीप और रिंकू दोनों ही भारत की सीनियर टीम के लिए खेलते हैं.
रिंकू ने इससे पहले त्रिपुरा (50*) और नागालैंड (58*) के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.
रिंकू की इस तूफानी पारी के दम पर यूपी ने पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट पर 169 रन बनाए.
रिंकू ने इस साल आईपीएल 2023 में 9 अप्रैल को खेले गए मैच में भी बल्ले से जमकर बवाल काटा था. रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 21 गेंदों पर 48 रन बनाए थे, जिसमें छह छक्का और एक चौका शामिल रहा था.
उन्होंने उस पारी में यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाए, ऐसा तब हुआ जब उनकी टीम को आखिरी पांच गेंदों पर 28 रन चाहिए थे.
पिछले आईपीएल सीजन में रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए 14 मैचों में 474 रन बनाए थे, वह टीम के टॉप स्कोरर रहे.