4 Oct 2024
Credit: Getty/PTI/BCCI
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 4 अक्टूबर (शुक्रवार) को 27 साल के हो गए.
पंत काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी.
पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान पंत ने कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं.
1. पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. पंत ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में महज 28 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया था.
2. एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर की लिस्ट में पंत का नाम शामिल है. वह इस मामले में रॉबर्ट रसेल (इंग्लैंड) और एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर हैं.
एडम गिलक्रिस्ट, एमएस धोनी जैसे दिग्गज भी इस मामले में पंत से पीछे हैं. पंत ने दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में 11 कैच लपके थे.
3. पंत टेस्ट मैचों में सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए पंत ने सिर्फ 26 टेस्ट मैच लिए. वहीं धोनी ने 36 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की.
4. पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. पंत ने जुलाई 2022 में एजबेस्टन टेस्ट मैच में 89 गेंदों पर शतक जड़ा था.
5. ऋषभ पंत इंग्लिश जमीन पर टेस्ट और वनडे में शतक जड़ने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर हैं. साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय विकेटकीपर भी हैं.