Aajtak.in
Credit: ICC/Getty Images
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम और ट्विटर बायो में बदलाव किया है.
उन्होंने इन दोनों ही सोशल मीडिया अकाउंट्स के बायो में अपनी दूसरी जन्मतिथि 05/01/23 बताई है.
यह देख कई क्रिकेट फैन्स भी हैरान रह गए. दरअसल, पंत ने एक्सीडेंट के बाद इस तारीख को अपनी दूसरी डेट ऑफ बर्थ बताया है.
पिछले साल 30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट रूड़की के पास गुरुकुल नारसन इलाके में हुआ था. कार खुद ऋषभ पंत चला रहे थे.
इसके बाद पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. बाद में उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया था.
बाद में पंत रिहैब के लिए बेंगलुरु में मौजूद नेशनल क्रिकेट अकादमी में गए. यहां से वो लगातार अपनी फिटनेस को लेकर रेगुलर अपडेट दे रहे हैं.
हालांकि, जिस तरह की चोटें पंत को आई हैं, उनकी वापसी वर्ल्ड कप 2023 में होना मुश्किल है. उनकी रिकवरी वर्ल्ड कप 2023 के बाद ही हो सकेगी.
इससे पहले 'क्रिकबज' ने खबर दी थी पंत पूरी तरह जनवरी 2024 तक ही फिट हो पाएंगे.
ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2838 रन बनाए हैं.
पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं. 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं. टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं.