ऋषभ पंत ने खेला मैच, कार एक्सीडेंट के 7 महीने बाद चलाया बल्ला

ऋषभ पंत ने खेला मैच, कार एक्सीडेंट के 7 महीने बाद चलाया बल्ला

Aajtak.in

16 अगस्त 2023

Credit: Social Media/Getty

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर मैदान पर जमकर बल्ला चलाया. 

ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हुआ था. उसके बाद पहली बार उन्होंने बल्ला चलाया है. 

भारतीय टीम को अब एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. उससे पहले टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है.

ऋषभ पंत ने 15 अगस्त के दिन मैदान में एक मैच के दौरान बल्लेबाजी की और दमदार शॉट्स भी लगाए.

पंत की बैटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा, जिसमें वो पूरी किट पहनकर बैटिंग करते दिखे.

पंत की रिकवरी में ये तेजी जारी रही तो वो 5 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं.

हालांकि ऋषभ पंत इन दिनों बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिकवरी के लिए पसीना बहा रहे हैं.