18 Aug 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का हाल ही में एक नया ही अवतार देखने को मिला है.
पंत दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में खेल रहे हैं. उनकी कप्तानी में पुरानी दिल्ली-6 टीम को पहले मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने हराया.
इसी मैच के दौरान ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग नहीं की और आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने खुद ही उतर आए, जिसने फैन्स को चौंका दिया.
आखिरी ओवर में साउथ दिल्ली को 1 रन चाहिए था. तब पंत बॉलिंग करने आए और पहली ही गेंद फुलटॉस डाली, जिस पर दिग्वेश राठी ने 1 रन लिया.
वीडियो...
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कहा, 'यह गौतम गंभीर (भारतीय टीम के नए हेड कोच) का असर है.' दरअसल, श्रीलंका में भारतीय टीम ने भी ऐसा ही किया था.
गंभीर की कोचिंग में श्रीलंका गई भारतीय के लिए रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर किए थे. ऐसे में लोगों ने पंत की बोलिंग को भी इसी से जोड़ दिया.
ऋषभ पंत DPL के बाकी मैच नहीं खेलेंगे. सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेंगे. इससे पहले दलीप ट्रॉफी में भी खेलेंगे.