30 March 2023 By: Aajtak sports

कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की धांसू वापसी, बताया रिकवरी के लिए क्या किया

Getty, Instagram/Abishek Porel

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज कल यानी 31 मार्च को होने जा रहा है.

Getty, Instagram/Abishek Porel

पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा.

Getty, Instagram/Abishek Porel

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर ये रही कि कार एक्सीडेंट के बाद कप्तान ऋषभ पंत सीजन से बाहर रहेंगे.

Getty, Instagram/Abishek Porel

पंत की जगह डेविड वॉर्नर को कमान सौंपी गई. मगर अब ऋषभ पंत की धांसू अंदाज में वापसी हुई है

Getty, Instagram/Abishek Porel

ये वापसी क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि विज्ञापन की दुनिया में हुई है. पंत ने नया एड शूट किया है

Getty, Instagram/Abishek Porel

इस विज्ञापन में ऋषभ पंत कह रहे हैं कि डॉक्टर ने रिकवरी के लिए उन्हें अच्छे से खाने की सलाह दी थी

Getty, Instagram/Abishek Porel

बता दें कि पंत ने यह विज्ञापन पूरी तरह से बैठे-बैठे ही शूट किया है, क्योंकि उनके पैर की सर्जरी हुई है

Getty, Instagram/Abishek Porel

दिल्ली से रूढ़की जाते समय 30 दिसंबर 2022 की रात को ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था

Getty, Instagram/Abishek Porel

एक्सीडेंट के बाद मुंबई में पंत की कुछ सर्जरी हुई थीं. इसमें पैर में लिगामेंट की सर्जरी बेहद अहम रही.