ऋषभ पंत ने काटा धोनी का बर्थडे केक!

Aajtak.in/Sports

7  July 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

Happy Birhday MSD

महेंद्र सिंह धोनी आज (7 जुलाई 2023) 42 साल के हो गए हैं. उनका बर्थडे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. 

वहीं ऋषभ पंत ने जिस अंदाज में धोनी को बर्थडे विश किया, वह खूब सुर्ख‍ियां बटोर रहा है. पंत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. 

इस पोस्ट में पंत ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माही भाई, आप तो है नहीं पास...आपके लिए केक काट लेता हूं मैं...'. 

वहीं पंत ने ट्व‍िटर पर ल‍िखा, ' देश भर में कई लोगों के लिए प्रेरणा, आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए थैंक्स, जन्मदिन मुबारक माही भाई!

विकेटकीपर बल्लेबाज पंत एक्सीडेंट के बाद इन दिनों रिहैब कर रहे हैं. वह अगले साल तक फिट हो सकते हैं. 

पंत के अलावा अन्य भारतीय क्रिकेटरों में सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, हार्द‍िक पंड्या ने भी धोनी को विश किया.

बीसीसीआई के सच‍िव जय शाह ने भी धोनी को बधाई दी. वहीं BCCI ने भी एक वीड‍ियो शेयर किया. 

धोनी के नाम 3 ICC ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्प‍ियंस ट्रॉफी) हैं, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं. 

वहीं उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में वो रोहित शर्मा के साथ संयुक्त दावेदार हैं. 

माही ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए.  

वहीं उन्होंने 250 IPL मैचों में 5082 रन बनाए हैं. इसमें 142 कैच और 42 स्टम्प भी शामिल हैं.