ऋषभ पंत ने वर्ल्ड कप फाइनल में की थी जोरदार 'एक्ट‍िंग', खुद किया खुलासा, VIDEO

13 OCT 2024

Credit: GETTY / STAR / SOCIAL MEDIA

भारतीय टीम ने बारबाडोस में खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरा खिताब अपने नाम किया था.

वर्ल्ड कप के इस फाइनल में एक समय साउथ अफ्रीका की टीम बहुत आगे चल रही थी. जिसके बाद ऋषभ पंत ने चालाकी दिखाते हुए कुछ देर के लिए खेल को रोक दिया था. 

ऋषभ पंत ने स्टार स्पोर्टस के शो पर इस घटना का जिक्र किया और बताया कि उस दिन उनको कोई इंजरी नहीं हुई थी. पंत बस एक्टिंग कर रहे थे. 

दरअसल, स्टार स्पोर्टस के शो में ऋषभ ने बताया 'जब मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पूरी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. पिछले 2-3 ओवर में ज्यादा रन बना दिए थे. तो मैनें सोचा की कब वह समय आएगा जब हम ट्रॉफी उठाएंगे. मैं फिजियो से यही बोल रहा था कि थोड़ा ज्यादा समय लें.'

पंत ने आगे कहा, 'रोहित भाई ने पूछा कि तेरा पैर ठीक है?. मैंने कहा कुछ नहीं भइया मस्त एक्ट‍िंग कर रहा हूं.' ऋषभ ने आगे कहा, 'कभी मैच में यह काम करता है. मैं नहीं बोल रहा कि यह हर वक्त काम करेगा और अगर ऐसे वक्त में काम कर जाए तो..... क्या चाहिए.'

VIDEO

कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी 'द कपिल शर्मा शो' में ऋषभ पंत की इस चालाकी का जिक्र किया था. 

बता दें कि यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 17वें ओवर से पहले की है. जब क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर बल्लेबाजी कर रहे थे.

तब अफ्रीका को जीत के लिए 24 गेंदों में 26 रन की जरूरत थी. तभी ऋषभ ने घुटने में दर्द की शिकायत कर कुछ देर के लिए खेल को रोक दिया था.