3 JAN 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है.
Credit: AP, AFP, Star Sports, CA
सिडनी में 3 जनवरी से शुरू हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए.
जवाब में अब ऑस्ट्रेलिया ने स्टम्प तक 9 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. बुमराह ने ख्वाजा को आउट किया.
रोहित ने इस मुकाबले से खुद को अलग रखा और उनकी जगह कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की.
बुमराह ने टॉस के समय कहा- हमारे कप्तान ने नेतृत्व क्षमता दिखाई है, उन्होंने आराम करने का विकल्प चुना है.
ड्रेसिंग रूम में मतभेद की चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए खचाखच भरे स्टेडियम में बुमराह ने कहा- इससे हमारी टीम में एकता का पता चलता है.
पंत इस मैच में 98 गेंदों पर 40 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम के टॉप स्कोरर रहे.
सिडनी में पहले दिन के खेल के बाद ऋषभ पंत प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे रोहित के फैसले के बारे में पूछा गया.
इस पर पंत ने कहा- यह एक इमोशनल मोमेंट था, वह हमारे लीडर हैं लेकिन यह टीम मैनेजमेंट का फैसला है (जिसमें रोहित भी शामिल हैं).
पंत ने आगे कहा- मैं इस बातचीत का हिस्सा नहीं था और इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं.
VIDEO
37 वर्षीय रोहित मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित को विराट कोहली, पंत और सरफराज खान के साथ फुटबॉल खेलते देखा गया.
इसके बाद रोहित टीम के वीडियो एनालिस्ट हरि प्रसाद से चर्चा करते हुए नज़र आए. टॉस के समय से ठीक पहले वह आउटफील्ड से बाहर चले गए.
रोहित ड्रेसिंग रूम के बाहर फील्डिंग कोच रेयान टेन डोशेट के साथ बैठे हुए थे, हेड कोच गौतम गंभीर दोनों से थोड़ी दूरी पर बैठे थे.
2024 साल टेस्ट क्रिकेट में रोहित के लिए खास नहीं रहा, क्योंकि उन्होंने 14 मैचों की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाए हैं.
मेलबर्न में अपना 67वां टेस्ट खेलने वाले रोहित से भी उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही अपने उतार-चढ़ाव भरे टेस्ट करियर को अलविदा कह देंगे.
रोहित फॉर्म के लिए जूझते नजर आए हैं. पिछले 9 टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी एवरेज 10.93 रहा है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उन्होंने महज 6.2 की औसत से 6 पारियों में 31 रन बनाए.
इस दौरान उन्होंने 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है