ऋषभ पंत के परिवार में कौन-कौन है? जानें पूरी फैमिली ट्री
ऋषभ पंत की कार का रूड़की के पास एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं.
ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ था. उनकी मां का नाम सरोज पंत है.
उनके पिता राजेंद्र पंत का देहांत 2017 में हो गया था. ऋषभ पंत के क्रिकेटर बनने में उनकी मां का अहम रोल रहा है.
पंत जब 12 साल के थे, तब मां के साथ दिवंगत कोच तारक सिन्हा की अकादमी में प्रशिक्षण लेने दिल्ली जाते थे.
पंत की बहन साक्षी भी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वह अक्सर भाई के मैच देखने स्टेडियम भी जाती कैप्चर हुई हैं.
ऋषभ पंत के पिता राजेंद्र पंत अपना निजी स्कूल चलाया करते थे, जिसमें जिलेभर से बच्चे पढ़ाई के लिए आते थे.
पंत के स्टार क्रिकेटर बनने में पिता का भी अहम रोल रहा है, जो बचपन में कॉर्क बॉल से कड़ी प्रैक्टिस कराया करते थे.
दिल्ली में रहने के लिए घर नहीं होने के कारण ऋषभ पंत अपनी मां के साथ मोती बाग के गुरुद्वारे में ठहरा करते थे
ऋषभ पंत ने 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू टी20 मैच से भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया.