ऋषभ पंत के पैरों में लेट गया फैन... मैच के बीच मैदान पर हुआ वाकया! VIDEO

23 Jan 2025

क्रिकेट फैन्स इस समय रणजी ट्रॉफी को एंजॉय कर रहे हैं. इसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार प्लेयर भी खेल रहे हैं.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करीब 6 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. दिल्ली के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

सौराष्ट्र के खिलाफ मैच की पहली पारी में पंत सिर्फ 1 रन बना सके. उनको बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने प्रेरक मांकड़ के हाथों कैच आउट कराया.

इसी दौरान मैदान पर बाउंड्री के पास ऋषभ पंत आए और फैन्स से मुलाकात की. यहां उन्होंने फैन्स के साथ सेल्फी ली और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया.

इसी बीच एक फैन पैर छूने के लिए भीड़ से निकला. वो सीधे पंत के पैरों में लेट गया. हालांकि भारतीय क्रिकेटर ने उसे तुरंत उठा लिया.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच यह मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में 23 जनवरी से खेला जा रहा है.

वीडियो...