ऋषभ की गर्लफ्रेंड ने यूं लुटाया प्यार, कमबैक इन‍िंग पर ल‍िखी द‍िल छूने वाली बात 

25 SEP 2024

Getty, PTI, AFP, Social Media

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ईशा नेगी पहली बार तब चर्चा में आई थीं, जब उनके साथ भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने फोटोज शेयर किए थे. 

जनवरी 2019 में ऋषभ पंत और ईशा नेगी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपने रिलेशनशिप के बारे में सबको बताया था. यह तस्वीर आज भी दोनों के प्रोफाइल में मौजूद है.

ईशा ने तब इंस्टा पोस्ट में लिखा था- माय मैन, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरा प्यार. वहीं ऋषभ ने ल‍िखा था- मैं बस तुम्हें खुश देखना चाहता हूं, क्योंकि तुम ही हो जो मैं इतना खुश हूं’. जिसके बाद दोनों के रिश्ते की चर्चा तेज हो गई थी. 

पंत और उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी कई मौकों पर साथ दिखे हैंं. हालांकि इनकी कोई नई फोटो सामने नहीं आई है. ऋषभ ने ईशा संग यह आखिरी फोटो 3 जनवरी 2020 को पोस्ट किया था.

दर्दनाक कार हादसे के बाद से पंत ने अपनी पहली फोटो जब इंस्टाग्राम पर शेयर की थी,  तो ईशा ने कॉमेंट में स्टार ख‍िलाड़ी को "फाइटर" कहा था. पंत के पोस्ट पर ईशा का कमेंट खूब चर्चा में रहा था. 

चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया था. जिसके बाद ईशा ने एक स्पेशल स्टोरी भी शेयर की थी.

ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल हैं. ईशा के इंस्टाग्राम पर 3.85 लाख फॉलोअर्स हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ जारी घरेलू टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने अपने  विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से जलवा ब‍िखेरा. 

ऋषभ ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 39 रन, जबकि दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलते हुए 109 रन बनाए.