Aajtak.in
Social Media/Instagram
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं.
पंत का पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली से रूड़की जाते समय कार एक्सीडेंट हुआ था. उनकी कई सर्जरी भी हुईं.
पंत नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं. मगर दूसरी ओर उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.
ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक अपनी एक रील शेयर की है. इस पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए ऋषभ पंत को भी याद किया है
एक यूजर ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा- भाभी जी भैया को जल्दी भेजो. टीम उनका इंतजार कर रही है.
बता दें कि इस साल सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप भी होना है.
ऋषभ पंत का एशिया कप में खेलना नामुमकिन है. मगर वर्ल्ड कप तक ठीक होने की थोड़ी उम्मीद है.
पंत और ईशा एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. पंत ने कुछ साल पहले ईशा के साथ वाली फोटो भी शेयर की थीं.