21 AUG 2024
Credit: Getty, PTI, BCCI
भारतीय क्रिकेटर और स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का एक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है.
इस पोस्ट में ऋषभ पंत रजनीकांत का कबाली मूवी का आइकॉनिक पोज देते हुए नजर आए.
इसमें ऋषभ पंत रेड कलर की जैकेट और ट्राउजर में दिखाई दिए. पंत ने इस पोस्ट का कैप्शन लिखा- थलाइवा...
पंत के इस पोस्ट को फैन्स ने खूब पसंद किया. वहीं उनके साथी क्रिकेटर अक्षर पटेल ने उनका मजाक उड़ाया.
बापू के नाम से मशहूर अक्षर ने पंत के पोस्ट पर लिखा- भाई ठीक है तू...
इस पोस्ट पर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने भी फायर इमोजी शेयर की.
ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर खास पॉपुलर हैं, उनके केवल इंस्टाग्राम पर ही 1 करोड़ 30 लाख से अधिक फॉलोअर हैं.
ऋषभ पंत का इंटरनेशनल करियर 33 टेस्ट, 2271 रन, 133 शिकार 31 वनडे, 871 रन, 28 शिकार 76 टी20, 1209 रन, 51 शिकार