27 NOV 2024
सोशल मीडिया पर आईपीएल नीलामी के बाद एक ऋषभ पंत और केएल राहुल के एक मीम ने खूब सुर्खियां बटोरीं. जिस पर अब लखनऊ टीम के मालिक का रिएक्शन आया है.
Photo Credit: Getty, AP, IPL, BCCI
पहले मीम देख लीजिए
इस मीम में ऋषभ पंत और केएल राहुल नजर आ रहे हैं. मीम का कैप्शन है- देख भाई, कंपनी अच्छी है, पे (सैलरी) अच्छी है, पर बॉस टॉक्सिक है.
दरअसल, मीम का इशारा लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका की ओर था. इस मीम पर हर्ष गोयनका ने भी रिएक्ट किया.
इसी मीम को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका से एक टीवी चैनल पर न्यूज एंकर ने सवाल पूछा था.
बातचीत में LSG के मालिक ने ने कहा कि उन्होंने यह मीम नहीं देखा है, लेकिन वह जरूरत पड़ने पर वह सख्त बॉस बन सकते हैं.
गोयनका ने कहा- मैंने मीम देखा नहीं है, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि बॉस लविंग भी है, केयरिंग भी है और टफ (सख्त) भी है.
जब लव (प्यार) की जरूरत होती है तो ये बॉस लव देता है, जब केयर (देखभाल) की जरूरत होती है तो केयर भी देता है, और जब डांट की जरुरत होती है तो डांट भी देता है.
ध्यान रहे आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH) की बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 8 मई को हुआ था.
इस मुकाबले में में SRH ने LSG को 10 विकेट से मात दी. जिसके बाद केएल राहुल पर टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच तकरार हुई थी.
लखनऊ की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. इसके बाद राहुल को रिटेन नहीं किया था.
पंत आईपीएल 2025 में एलएसजी की कप्तानी कर सकते हैं, भले ही फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के स्टार निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया हो.
दूसरी ओर आईपीएल 2025 नीलामी में दिल्ली के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी केएल राहुल रहे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा.