12 OCT 2024
Credit: IPL, Getty, PTI, BCCI
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आगामी आईपीएल 2025 के बारे में सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट करके इंटरनेट पर सनसनी मचा दी.
पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे और उन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किया जाना लगभग तय है. हालांकि उनके सोशल मीडिया पोस्ट से फैन्स हैरान रह गए.
स्टार विकेटकीपर ने लिखा और पूछा कि अगर वह मेगा ऑक्शन में जाते हैं तो क्या उन्हें कोई खरीदेगा या नहीं, अगर खरीदा तो कीमत क्या होगी.
इसके बाद तमाम फैन्स ने भविष्यवाणी कर दी. कई यूजर्स ने कह दिया कि आपको तो कितनी बड़ी रकम मिल सकती है.
देखें पोस्ट
वहीं कुछ फैन्स ने कहा कि आपको कम से कम 20 करोड़ रुपए तो आसानी से ही मिल जाएंगे. ऐसे में सवाल है कि क्या पंत आईपीएल में दिल्ली का साथ छोड़ेंगे.
वहीं पंत के इस पोस्ट ने दिल्ली कैपिटल्स के फैन्स की टेंशन बढ़ा दी क्योंकि कई लोगों ने कहा कि उनको टीम का साथ नहीं छोड़ना चाहिए.
ऋषभ पंत की बात की जाए तो वह 2016 से दिल्ली कैपिटल्स की टीम से ही खेल रहे हैं. 2023 सीजन वह एक्सीडेंट के बाद हुई इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे.
पंत ने आईपीएल करियर में कुल 111 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 3284 रन बनाए हैं. इनमें उनका एवरेज 35.31 और स्ट्राइक रेट 148.93 का है. वहीं 75 कैच और 23 स्टम्पिंग भी उनके नाम है.