ऋषभ पंत से फैन्स को सहानुभूति, आई मीम्स की बाढ़
भारतीय टीम ने अपना टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मिशन का आगाज वॉर्म-अप मैच के साथ कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया से ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए
वर्ल्ड कप से पहले इस वॉर्म-अप मैच में स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया गया
ऋषभ पंत के मैच से बाहर होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई. टीम मैनेजमेंट को ट्रोल किया
ज्यादातर यूजर्स ने ऋषभ पंत को 'वॉटरबॉय' कहा. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पंत के लिए बुरा लग रहा है.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'लय पाने के लिए ऋषभ पंत को कम से कम प्रैक्टिस मैच में तो मौका देना चाहिए था.
यूजर ने पंत के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा कि इस तरह तो वे उसका करियर बर्बाद कर रहे हैं.
हाल ही में पंत को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अनऑफिशियल वॉर्म-अप मैचों में भी मौका मिला था.
दोनों मैचों में ऋषभ पंत को ओपनिंग करने का मौका मिला था, लेकिन वह 9-9 रन ही बना सके थे.