ऋषभ पंत को क्या हुआ? वर्ल्ड कप में हो सकते हैं अगले मैच से बाहर

20 June 2024

Getty, AP, AFP, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को खेलेगी. 

मगर उससे पहले भारतीय फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. यह खबर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर है.

दरअसल, मैच से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम ने नेट प्रैक्टिस की, लेकिन इस दौरान ऋषभ पंत टीम के साथ नजर नहीं आए.

इसके बाद माना जा रहा है कि अगले मैच में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन की भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है.

हालांकि ऋषभ पंत ने ग्रुप स्टेज में तीनों मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 36*, 42 और 18 रनों की पारी खेली.

ऋषभ पंत प्रैक्टिस करने क्यों नहीं आए. इसकी वजह सामने नहीं आ सकी है. मगर पंत बाहर हुए तो संजू सैमसन की एंट्री पक्की है.

कार एक्सीडेंट के सवा साल बाद पंत ने IPL 2024 से मैदान पर वापसी की थी. इसके बाद उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई.