12 मार्च 2024
Credit: Getty & Social Media
IPL 2024 सीजन से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. स्टार प्लेयर ऋषभ पंत IPL खेलने के लिए तैयार हैं.
ऋषभ पंत को फिटनेस सर्टिफिकेट भी मिल गया है. जय शाह और बीसीसीआई ने भी यह क्लियर कर दिया है कि पंत आईपीएल में खेल सकते हैं.
बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे. जिस वजह से वो लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. अभी वापसी की तैयारी में हैं.
मगर इससे पहले ऋषभ पंत नए लुक में नजर आ रहे हैं. वो सरदार बने दिखे हैं. इसके कुछ फोटोज खुद ऋषभ पंत ने ही शेयर किए हैं.
दरअसल, ऋषभ पंत ने आईपीएल को लेकर ब्रॉडकास्टर के लिए एक एड शूट किया था. वो इसी एड में सरदार की भूमिका में नजर आए हैं.
हालांकि ऋषभ पंत आईपीएल में किस भूमिका में नजर आएंगे? क्या वो टीम की कप्तानी करते दिखेंगे या फिर बतौर खिलाड़ी ही खेलते नजर आएंगे?
इन सवालों को लेकर जब आजतक ने दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के अधिकारियों से सम्पर्क किया, तो उनकी ओर से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया.