भारत-बांग्लादेश टेस्ट में बड़ा खतरा... PWD ने कहा- ऋषभ पंत के छक्के से टूट जाएगा स्टैंड

25 Sep. 2024

Getty, PTI, AFP, Social Media

भारतीय टीम इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में 280 रनों से जीत दर्ज की.

अब भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

उससे पहले मैदान पर एक खतरा मंडराने लगा है. इंडियंस एक्सप्रेस के मुताबिक उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) ने एक स्टैंड को कमजोर पाया है.

इस कारण UPCA ने बालकनी-सी स्टैंड की दर्शक क्षमता करीब 4800 लोगों की होने के बावजूद इसके सिर्फ 1700 टिकट ही बेचने का फैसला किया है.

PWD इंजीनियर ने कहा- अगर ऋषभ पंत के छक्का लगाने के बाद लोग कूदने लगें तो यह स्टैंड 50 दर्शकों का वजन भी नहीं उठा पाएगा. इसकी मरम्मत की सख्त जरूरत है.

ग्रीन पार्क में फ्लड लाइट्स भी नहीं सुधरी हैं. 2021 में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के दौरान जल्दी अंधेरा हो गया था तो लाइट्स नहीं जलने की वजह से मैच को खत्म कर दिया गया था.

हालांकि ये मैच ड्ऱॉ रहा था. मगर तबसे लेकर अभी तक लाइट्स में सुधार नहीं हुआ है. इस मैदान की एक फ्लड लाइट के कम से कम 8 बल्ब ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.