बेंगलुरु टेस्ट स पंत बाहर? अब आगे क्या, BCCI ने जारी क‍िया मेडिकल बुलेट‍िन

18 OCT 2024 

Credit: AP, PTI, BCCI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. 

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में बेहद घट‍िया प्रदर्शन किया और वह  महज 46 रनों पर आउट हो गई. 

वहीं इस मुकाबले के तीसरे दिन (18 अक्टूबर) को जब भारतीय टीम मैदान पर फील्ड‍िंग करने आई तो ऋषभ पंत टीम के साथ च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं उतरे. 

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे कमान संभाली. जो 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. 

दरअसल, पंत को बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन (17 अक्टूबर) को बाएं घुटने पर गेंद लग गई थी, इससे वह इंजर्ड हो गए थे.  

जहां पंत को गेंद लगी यह उनके पैर की वही पोजीशन थी, जहां उन्होंने सड़क दुर्घटना के बाद सर्जरी करवाई थी.

BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने शुक्रवार को खेल शुरू होने पर स्थिति की जानकारी दी और कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम विकेटकीपर-बल्लेबाज पर नजर रख रही है. 

BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने शुक्रवार को खेल शुरू होने पर स्थिति की जानकारी दी और कहा कि मेडिकल टीम विकेटकीपर-बल्लेबाज पर नजर रख रही है.