क्रिकेट फैन्स के लिए भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
IPL 2024 के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी से पहले ऋषभ पंत मिनी ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं.
आमतौर पर ऐसा होता नहीं है कि टीम का कप्तान नीलामी में टेबल पर नजर आए. मगर इस बार पंत ऐसा करके इतिहास रच देंगे.
यानी कि इस बार ऋषभ पंत नीलामी में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खिलाड़ी खरीदते नजर आने वाले हैं.
हाल ही में क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा था कि ऋषभ पंत इस बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे.
सूत्रों के मुताबिक, अगर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग नहीं करते हैं तो वो मैदान पर जरूर होंगे और टीम को लीड करेंगे.
इस बार आईपीएल नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी. दिल्ली की टीम को 9 खिलाड़ी खरीदने हैं औऱ पर्स में 28.95 करोड़ रुपये हैं.
बता दें कि पंत को पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में काफी गंभीर चोट आई थीं. उनकी कई सारी सर्जरी हुईं. फिलहाल वो रिकवर कर रहे हैं.