Aajtak.in
Credit: Getty Images
पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में घायल हुए ऋषभ पंत अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं.
पंत के रिकवर होने की तेजी देखकर BCCI और NCA के मेडिकल स्टाफ़ दोनों हैरान हैं
कार एक्सीडेंट के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की लिगमेंट समेत कुछ सर्जरी हुई थीं.
फिलहाल ऋषभ पंत रिकवर के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) बेंगलुरु में रिहैब कर रहे हैं
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, बीसीसीआई का प्लान पंत को तेजी से ठीक कर वनडे वर्ल्ड कप खिलाना है
पंत ने हाल ही में बिना बैसाखी के चलना और बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया है
पंत अभी फिजियो एस रजनीकांत के मार्गदर्शन में निचले और ऊपरी शरीर की गतिशीलता पर काम कर रहे हैं
माना जा रहा है कि पंत अपने रिहैब के साथ-साथ एक्वा थेरेपी, हल्की तैराकी और टेबल टेनिस भी खेल रहे हैं