Date: 15.03.2023 By: Aajtak Sports

ऋषभ पंत की रिकवरी तेज, देखें Video

फैन्स के लिए खुशखबरी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद अब रिकवरी मोड में हैं.

Photos/Videos: Instagram

ऋषभ पंत ने 15 मार्च को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने फैन्स के लिए खुशखबरी दी है.

Photos/Videos: Instagram

ऋषभ पंत यहां पूल में पानी के बीच चलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं, वह स्टिक के सहारे चल रहे हैं.

Photos/Videos: Instagram

स्टार विकेटकीपर ने अपने फैन्स को संदेश दिया है कि एक वक्त पर एक कदम लेते हुए.

Photos/Videos: Instagram

बता दें कि ऋषभ पंत का 30 दिसंबर, 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते हुए कार एक्सीडेंट हो गया था. उसी के बाद से वह रिकवरी मोड में हैं.

Photos/Videos: Instagram

ऋषभ पंत धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं, वह कई बड़ी सीरीज़, आईपीएल, WTC फाइनल मिस कर रहे हैं. 

Photos/Videos: Instagram

फैन्स को उम्मीद है कि इस साल के आखिर में घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक ऋषभ पंत फिट हो जाएंगे और एक बार फिर धमाल मचाएंगे. 

Photos/Videos: Instagram