टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद अब रिकवरी मोड में हैं.
ऋषभ पंत ने 15 मार्च को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने फैन्स के लिए खुशखबरी दी है.
ऋषभ पंत यहां पूल में पानी के बीच चलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं, वह स्टिक के सहारे चल रहे हैं.
स्टार विकेटकीपर ने अपने फैन्स को संदेश दिया है कि एक वक्त पर एक कदम लेते हुए.
बता दें कि ऋषभ पंत का 30 दिसंबर, 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते हुए कार एक्सीडेंट हो गया था. उसी के बाद से वह रिकवरी मोड में हैं.
ऋषभ पंत धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं, वह कई बड़ी सीरीज़, आईपीएल, WTC फाइनल मिस कर रहे हैं.
फैन्स को उम्मीद है कि इस साल के आखिर में घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक ऋषभ पंत फिट हो जाएंगे और एक बार फिर धमाल मचाएंगे.