'वापस कार चलाने चला जाएगा वो', फैन के कमेंट पर ऋषभ पंत का मजेदार रिप्लाई

13 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब IPL 2024 में वापसी करने के लिए तैयार दिख रहे हैं.

ऋषभ पंत करीब 14 महीने बाद क्रिकेट में वापसी करेंगे. उनका 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हुआ था.

पंत एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम की कप्तानी करते दिख सकते हैं. इसको लेकर टीम ने कई पोस्ट भी शेयर की हैं.

डीसी ने ऋषभ पंत का एक ग्राफिक्स शेयर किया, जिसमें कैप्शन दिया- टाइगर रिटर्न्स. इसके बैक में टाइगर भी दिख रहे है.

वायरल पोस्ट...

इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया- इससे अच्छा (ग्राफिक्स) मैं बनाकर दे देता भाई, ये देखकर वापस कार चलाना चला जाएगा वो.

यह पोस्ट ऋषभ पंत को भी काफी पसंद आई. उन्होंने इस पर एक मजेदार रिप्लाई करते हुए 2 हंसने वाली इमोजी शेयर की.

बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत अकेले ही कार चलाकर रूढ़की जा रहे थे. इसी दौरान वो एक्सीडेंट का शिकार हुए थे.