आईपीएल ऑक्शन में इस एक्ट्रेस संग द‍िखे  पंत, सेल्फी VIRAL 

20 DEC 2023 

Credit: IPL, Social Media 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इंडियन प्रीम‍ियर लीग 2024 के ऑक्शन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचे.

इस तरह 25 साल के पंत आईपीएल के लाइव ऑक्शन में एक्ट‍िवली हिस्सा लेने वाले पहले मौजूदा कप्तान बन गए. 

ऑक्शन के दौरान ऋषभ पंत, सौरव गांगुली और रिकी पोंट‍िंग संग आईपीएल की ऑक्शन टेबल पर नजर आए. वहीं उन्होंने बोली भी लगाई. 

वहीं पंत पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीत‍ि जिंटा के साथ भी नजर आए, खास बात यह रही कि जिंटा ने ही यह सेल्फी क्ल‍िक की. इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. 

पंत अगले साल आईपीएल 2024 में हिस्सा ले सकते हैं और इस बात की पूरी उम्मीद है कि वो फरवरी के अंत तक फिट हो जाएंगे. 

पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर ने संभाली थी. पंत के ना होने की वजह से दिल्ली का प्रदर्शन पिछले आईपीएल में बेहद खराब रहा था. 

आईपीएल ऑक्शन से पहले पंत का एक वीडियो भी रिलीज किया गया, ज‍िसमें उन्होंने अपनी सेहत के बारे में बात की.  

ऋषभ पंत ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2838 रन बनाए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं. 

इसके इतर 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं. टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं.