Aajtak.in
Credit: ICC/Getty Images
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल इन दिनों रिकवर हो रहे हैं.
पंत और राहुल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो रहे हैं
मगर इसी बीच तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और स्पिनर युजवेंद्र चहल भी NCA पहुंच गए.
जब यह पांचों स्टार एक साथ जमा हुए, तो उनके बीच जमकर मस्ती-मजाक भी चला और फोटो भी खींचे गए.
पंत ने कुछ फोटो शेयर किए. इसमें शार्दुल मजाक में चहल को गर्दन पकड़कर पीटने की एक्शन करते दिख रहे हैं.
जब शार्दुल ने चहल की गर्दन पकड़ी तब पंत और सिराज पास में खड़े होकर इसका मजा लेते दिख रहे हैं
पंत ने एक और फोटो शेयर किया, जिसमें शार्दुल मजाक में ही चहल की गर्दन पकड़ते दिख रहे. फोटो पर लिखा- सॉरी युजी भाई.
दूसरी पिक्चर में शार्दुल, सिराज, चहल और पंत के साथ केएल राहुल भी फोटो के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं
पंत ने फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- जब भी ये गैंग मिलती है, तो काफी मस्ती-मजाक होता है.