भयावह एक्सीडेंट को याद कर पंत के छलके आंसू, फैन्स भी इमोशनल

2 FEB 2024

Credit:Star Sports/Getty

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी महीनों से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.

पंत दिसंबर 2022 में एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.  पंत दिल्ली से अपने परिवार के पास अपने शहर रूड़की जा रहे थे, जब उनकी कार सड़क के बीच डिवाइडर से टकरा गई.

पंत ने उस भयानक कार हादसे पर एक बार फिर खुलकर बात की है. उस हादसे को याद करके पंत के आंसू छलक आए.

पंत की स्टोरी को सुनकर फैन्स भी इमोशनल हो गए. फैन्स ने कहा कि आप जरूर मजबूत वापसी करेंगे. टेस्ट क्रिकेट और आईपीएल में आपकी कमी खलती है.

पंत ने स्टार स्पोटर्स की सीरिज 'बिलीव: टू डेथ एंड बैक' में कहा, "अगर कोई नस क्षतिग्रस्त होती तो पैर गंवाने का डर था. मैं उस समय डर गया था. मैंने एसयूवी ली थी, लेकिन वह बाद में सेडान लग रही थी."

हादसे को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके दाहिने घुटने की हड्डी खिसक गई थी और उन्हें काफी दर्द हो रहा था.

पंत अब आईपीएल के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स पंत पर ज्यादा वर्कलोड नहीं डालना चाहती है. 

ऐसे में आईपीएल 2024 के दौरान पंत का इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उपयोग किया जा सकता है.