ऋषभ ने दिखाया बल्ले से दम, पर इस चीज ने बढ़ाई टेंशन? चर्चा में रोहित-कोहली का रिएक्शन 

23 May 2023

Credit: PTI, Getty

टीम इंडिया आज (17 जनवरी) को अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ तीसरे टी20 मैच खेलने के लिए बेंगलुरू में उतरेगी. 

भारतीय टीम अफगान‍िस्तान को मोहाली और इंदौर में खेले गए टी20 मैच में हराकर 2-0 से बढ़त पर है. ऐसे में टीम इंडिया आज क्लीन स्वीप करने उतरेगी. 

इसी बीच बेंगलुरू के च‍िन्नास्वामी स्टेडियम से ऋषभ पंत की कुछ द‍िलचस्प तस्वीरें सामने आईं. जहां पंत ने टीम इंडिया के प्रैक्ट‍िस सेशन में बल्लेबाजी की. 

इस दौरान पंत ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिंकू सिंह से बात करते हुए दिखे. इस दौरान सभी क्रिकेटर बेहद खुश नजर आए. 

कोहली और रोहित से बात करते हुए तो पंत का रिएक्शन अलग ही था, इस दौरान ये तीनों ही बेहद फनी मूड में दिखे. 

TOI की रिपोर्ट के मुताब‍िक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस दौरान 20 मिनट तक बल्लेबाजी की. पंत ने इस दौरान टीम इंडिया के साइड आर्म स्पेशल‍िस्ट रघु से भी बात की. 

पंत इस समय बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब पर हैं. उम्मीद है कि वो आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. 

स्टार विकेटकीपर कैजुअल जॉर्डन टी-शर्ट और काले शॉर्ट्स पहनकर चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचा था. वहीं HT की रिपोर्ट में कहा गया कि पंत लड़खड़ाते हुए नजर आए. 

पंत 30 दिसंबर 2022 को रूड़की के पास गुरुकल नारसान इलाके में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ऋषभ पंत ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2838 रन बनाए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं. 

इसके इतर 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं. टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं.