पंत की बहन साक्षी ने की सगाई, देखें खूबसूरत PHOTOS

7 JAN 2024

Credit: Credit Name

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने सगाई कर ली है. 

साक्षी पंत ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड अंकित चौधरी के साथ 5 जनवरी को सगाई की.

ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'बधाई हो बहन.'

साक्षी पंत ने खुद भी सगाई की फोटो शेयर की हैं. साक्षी ने लिखा, 'हमारी लवस्टोरी के अगले चैप्टर की शुरुआत.'

बहन की सगाई में पंत ने ब्लैक कलर का कोट-पैंट पहना था. वहीं साक्षी लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस फंक्शन में पंत की मां भी नजर आईं. 

साक्षी पंत का जन्म 24 सितंबर 1995 को हुआ था और वह ऋषभ पंत से दो साल बड़ी हैं. साक्षी और अंकित यूनाइटेड किंगडम (UK) में रहते हैं.

साक्षी ने देहरादून के दून कॉलेज से पढ़ाई की है. फिर उन्होंने लंदन जाकर स्टडी की है.  साक्षी-अंकित नौ सालों से एक-दूसरे को जानते हैं.