4,4,4,4,4... दलीप ट्रॉफी में पंत का तूफान, सरफराज ने भी काटा गदर

7 Sep 2024

Credit: BCCI/PTI

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दलीप ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं. पंत इंडिया-B टीम का हिस्सा हैं.

अब ऋषभ पंत ने इंडिया-A के खिलाफ मुकाबले के दौरान दूसरी पारी में गदर काट दिया.

पंत ने सिर्फ 47 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे. पंत ने इस दौरान सिर्फ 34 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली.

इंडिया-बी के लिए दूसरी पारी में सरफराज खान ने भी तूफानी बल्लेबाजी की. सरफराज ने सात चौके और एक छक्के की मदद से 36 गेंदों पर 46 रन बनाए. 

सरफराज ने इस दौरान तेज गेंदबाज आकाश दीप के ओवर में लगातार पांच चौके जड़े. उस ओवर की पहली बॉल डॉट रही थी.

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में इंडिया-B ने अपनी पहली पारी में 321 रन बनाए थे. जवाब में इंडिया-ए की टीम अपनी पहली पारी में 231 रन ही बना सकी. 

अब इंडिया-बी ने तीसरे दिन (7 सितंबर) स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 150 रन बना लिए थे. इंडिया-B की कुल लीड 240 रनों की हो चुकी है.

इंडिया-A की प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, आवेश खान, खलील अहमद.

इंडिया-B की प्लेइंग XI: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आर. साई किशोर, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल.