पंत के बहन की सगाई में छलके आंसू, बगल में खड़े थे धोनी, फिर...

10 JAN 2023

Credit: IPL, Social Media 

ऋषभ पंत की ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की अंकित चौधरी से सगाई हो गई है. 

कपल ने अपनी सगाई के कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए. जो वायरल हो रहे हैं. 

साक्षी के सगाई में कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. 

इस दौरान ऋषभ पंत का एक वीडियो चर्चा में आ गया, जहां वह रोते हए द‍िखाई द‍िए. 

इस वीडियो ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरीं, पंत को उनकी मां ने इमोशनल होता देख संभाला. 

ऋषभ पंत भी 31 दिसंबर 2022 को रूड़की के गुरकुल नारसान में हुए एक्सीडेंट के बाद आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए दिखेंगे. 

पंत इस बार दिल्ली की कमान संभालेंगे, पिछले सीजन में दिल्ली की कमान डेविड वॉर्नर ने संभाली थी. 

ऋषभ पंत ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2838 रन बनाए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं. 

इसके इतर 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं. टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं.