16 Feb 2025
भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई पहुंच गई. टीम इंडिया 15 फरवरी को मुंबई से रवाना हुई और सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य साथ में आए.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका वीडियो शेयर किया. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा समेत बाकी प्लेयर्स का राशिफल बताते दिख रहे हैं.
पंत ने इसी दौरान हार्दिक पंड्या को भी उनका राशिफल बताया. पंत इस वीडियो में अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह से भी जन्म तारीख पूछते दिखाई दे रहे हैं.
सबसे पहले पंत और रोहित अंग्रेजी अखबार में राशिफल पढ़ते दिखे. दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसा करते हैं. इसके बाद पंत, अक्षर, अर्शदीप और हर्षित साथ में एयरपोर्ट लाउंज में बैठे होते हैं.
पंत इसी बीच पंड्या से भी जन्मतिथि पूछकर उनका राशिफल पढ़ते हैं. जिसमें लिखा होता है- अपनी ऊर्जा का सबसे अच्छा इस्तेमाल यह होगा कि खुद को कल्याणकारी कार्यों में लगाया जाए.
विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने आगे भविष्यफल में पढ़ा- दूसरों की मदद करें और इससे आपको (पंड्या) फायदा होगा.
वीडियो...
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी एक ही बस से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और फिर रवाना हुए. भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलना है.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.