17 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

'हमारी भी दुआ उनके साथ है', ऋषभ पंत की तबीयत पर उर्वशी का बयान

Instagram/rishabh pant

भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल ही में रूढ़की के पास कार का एक्सीडेंट हुआ था

Instagram/rishabh pant

गंभीर चोट के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ऋषभ पंत के लिगमेंट की सर्जरी हुई थी

Photo: Instagram/urvashirautela

घटना के बाद से ही पंत से नाम जुड़ने के कारण बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ट्रोल हो रही हैं

Video: Instagram/viralbhayani

पैपराजी ने उर्वशी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा और उनसे पंत को लेकर सवाल किया

Instagram/rishabh pant

बता दें कि ऋषभ पंत इस समय घर में आराम कर रहे हैं, इसकी कुछ फोटोज भी उन्होंने शेयर कीं

Instagram/rishabh pant

फोटो में ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चलते दिख रहे, उनके पैर में प्लास्टर भी दिख रहा था

Photo: Instagram/urvashirautela

पैपराजी ने इन्हीं फोटोज को लेकर सवाल किया, तो उर्वशी ने कहा- वो भारत की एसेट हैं

Video: Instagram/viralbhayani

उर्वशी ने कहा- पंत देश के गर्व हैं. इस पर पैपराजी ने कहा- हमारी तो दुआ है उनके साथ.

Photo: Instagram/urvashirautela

इतना सुनते ही रेड सूट में नजर आईं एक्ट्रेस उर्वशी ने कहा- हमारी भी (दुआ उनके साथ है).