एशिया कप से पहले ऋषभ पंत की भारतीय कैम्प में एंट्री, कूल लुक में दिखे

28 अगस्त 2023

Credit: GETTy/social media

भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम ने बेंगलुरु के अलुर में कैम्प लगाया है.

इस कैम्प में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी नजर आए. उन्होंने भारतीयों प्लेयर्स से मुलाकात की.

इस दौरान ऋषभ पंत सफेद रंग की कैप के साथ ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने नजर आए.

ऋषभ पंत का पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हुआ था. तब से वो टीम से बाहर चल रहे हैं.

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय NCA में रिहैब पीरियड पर चल रहे हैं. 

हाल ही में ऋषभ पंत ने बल्ला भी थामा था और प्रैक्टिस मैचों में बैंटिग भी करते नजर आए थे.

ऋषभ पंत इस साल वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सकेंगे. उनकी अगले साल क्रिकेट में वापसी की पूरी उम्मीद है.