'ऋषभ IPL में खेलेंगे लेकिन', पोटिंग के बयान से बढ़ी दिल्ली की टेंशन 

7 FEB 2024 

Credit: PTI, Getty, IPL

ऋषभ पंत के आईपीएल 2024 में खेलने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 

यह अपडेट दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच रिकी पोंट‍िंग ने दिया है. उन्होंने पंत की फ‍िटनेस को लेकर बात की. 

पोटिंग ने यह बात साफ कर दी कि इस साल पंत विकेटकीप‍िंग कर पाएंगे या नहीं, इसे लेकर वह पूरी तरह से श्योर नहीं हैं. 

हालांकि पोंटिंग ने कहा कि ऋषभ पंत फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 

पोटिंग ने कहा पंत को इस बात का व‍िश्वास है कि वो आईपीएल के आगामी सीजन में हर मैच में खेलेंगे. 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि फ्रेंचाइजी अनिश्चित है कि पंत आईपीएल 2024 में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे या नहीं.

दरअसल, पंत का 30 दिसंबर, 2022 को रूड़की के पास गुरुकुल नारसान में एक्सीडेंट हुआ था. उसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं. 

ऋषभ पंत ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2838 रन बनाए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं. 

इसके इतर 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं. टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं.