05 Jan 2025
भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद यह कदम उठाया.
Photo: Insta/rishidhawan19
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था.
अब 34 साल के धवन ने ऐलान कर दिया. वो अब वनडे और टी20 क्रिकेट नहीं खेलेंगे. ऋषि धवन ने भारत के लिए तीन वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे.
घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए खेलने वाले धवन ने ये सभी मैच 2016 में खेले थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे से इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था.
धवन फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते रहेंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि कब तक लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी दो राउंड के मैचों में तो वे खेलेंगे.
धवन की रिटायरमेंट पोस्ट..
धवन भारतीय घरेलू क्रिकेट के धुरंधर रहे हैं. उन्होंने सभी फॉर्मेट्स में मिलाकर 9 हजार के आसपास रन बनाए और 650 से ऊपर विकेट लिए हैं.
उन्होंने भारतीय टीम के लिए 3 वनडे में 12 रन बनाए, जबकि 1 विकेट लिया है. जबकि एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला, जिसमें 1 रन बनाया और 1 ही विकेट लिया है.
धवन ने IPL में 39 मैच खेले, जिसमें 210 रन बनाए और 25 विकेट लिए. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे थे. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था.