5 Apr 2024
Credit: Getty/Social Media
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का क्रिकेट के प्रति लगाव किसी से छुपा नहीं है. अब सुनक ने ब्रिटेन में जमीनी स्तर की क्रिकेट सुविधाओं तथा स्कूलों के अंदर खेल की व्यापक पहुंच के लिए 3.5 करोड़ पाउंड के निवेश की घोषणा की.
सुनक अक्सर क्रिकेट के प्रति अपने लगाव के बारे में बात कर चुके हैं. 43 साल के सुनक ने 2030 तक 10 लाख से अधिक युवाओं को इस खेल में शामिल करने की इच्छा जताई.
सुनक ने कहा, 'मुझे क्रिकेट पसंद है, यह किसी से छुपा नहीं है. मैंने पहली बार बचपन में क्रिकेट के जादू का अनुभव साउथम्पटन में अपने स्थानीय मैदान पर हैम्पशायर को खेलते हुए देखकर किया था.'
सुनक ने आगे कहा, 'हम महिला और पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार हैं. खेल को और भी आगे बढ़ाने तथा सभी लोगों के लिए इसकी पहुंच को बढ़ाने की बहुत बड़ी संभावना है.'
उन्होंने कहा, 'इसलिए मुझे बहुत गर्व है कि हम आज जमीनी स्तर के क्रिकेट में 35 मिलियन पाउंड (3.5 करोड़ पाउंड) का बड़ा निवेश कर रहे हैं ताकि स्कूलों में भागीदारी बढ़ायी जा सके. साथ ही स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित किया जा सके.'
यह निवेश अगले पांच सालों के लिए है. इस दौरान इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी करेगा.
ऋषि सुनक ने ओवल क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लिश क्रिकेटर्स संग क्रिकेट भी खेला. सुनक ने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का बखूबी सामना किया.