रियान पराग ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

27 OCT 2023

Credit: Getty Images

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में असम के खिलाड़ी रियान पराग का धमाकेदार खेल जारी है.

असम की कप्तानी कर रहे रियान पराग ने केरल के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 57 रनों की पारी खेली. उनकी इस दमदार बैटिंग के दम पर असम ने केरल को रोमांचक मैच में दो विकेट से हरा दिया.

रियान पराग टी20 क्रिकेट में लगातार छह अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. रियान पराग ने वीरेंद्र सहवाग, डेवोन कॉन्वे, जोस बटलर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया.

रियान पराग ने इससे पहले बिहार (61), सर्विसेस (76), सिक्किम (53*), चंडीगढ़ (76) और हिमाचल (72) के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.

रियान पराग ने SMAT 2023 में अबतक कुल 7 मैचों में 62.86 की औसत से 440 रन बनाए. रियान ने इसके साथ ही सात विकेट भी चटकाए हैं.

रियान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

रियान पराग ने 54 आईपीएल मैचों में महज 16.22 के एवरेज से 600 रन बनाए है. इस दौरान पराग के बल्ले से दो अर्धशतक निकले.