06 मई 2023 By: Aajtak Sports

IPL का सबसे बड़ा धोखा है ये खिलाड़ी... फैन्स बोले- कोई दया मत दिखाओ

Getty and IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में एक खिलाड़ी सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहा, वो रियान पराग है

Getty and IPL

19 अप्रैल को मैच गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर रियान को गुजरात के खिलाफ मौका दिया था

Getty and IPL

मगर रियान फिर फ्लॉप रहे और 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दिग्गजों और फैन्स ने जमकर ट्रोल किया

Getty and IPL

रियान ने इस आईपीएल सीजन में 6 मैच खेले, जिसमें 11.60 के बेहद खराब औसत से 58 रन बनाए हैं

Getty and IPL

रियान ने 2022 सीजन में 17 मैच खेले थे, जिसमें 16.64 के बेहद खराब औसत से 183 रन बनाए थे

Getty and IPL

फैन्स ने रियान को जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा कि एक बार और फेल हुए. अब कोई दया मत दिखाओ.

Getty and IPL

ज्यादातर यूजर्स ने रियान पराग को IPL का सबसे बड़ा धोखा और सबसे खराब खिलाड़ी बताया है