11 Feb 2025
भारतीय बल्लेबाज रियान पराग बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर अपने शॉकिंग यूट्यूब सर्च हिस्ट्री के कारण काफी चर्चा में रहे थे.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
आईपीएल 2024 के बाद लाइव स्ट्रीम के दौरान उनकी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री गलती से सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
अनन्या पांडे और सारा अली खान को आपत्तिजनक तरीके से सर्च के लिए रियान पराग का मजाक भी उड़ाया गया और उनकी आलोचना भी हुई.
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम भूमिका निभाने वाले पराग ने टूर्नामेंट के बाद अपनी गेमिंग लाइव स्ट्रीम फिर से शुरू कर दी थी.
हालांकि अपनी एक यूट्यूब स्ट्रीम के दौरान वह अपनी स्क्रीन को छिपाना भूल गए, जिससे गलती से उनकी सर्च हिस्ट्री सामने आ गई.
इसमें अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर आपत्तिजनक चीजें सर्च की गई थीं. पराग ने अब इस विवादित सर्च को लेकर चुप्पी तोड़ी.
पराग ने सिटी 1016 रेडियो स्टेशन से कहा- मैंने IPL खत्म किया. हम चेन्नई में थे. मैच खत्म हुआ कि स्ट्रीमिंग और इस तरह की चीजों की मेरी डिस्कॉर्ड टीम से कॉल गया.
'वह तभी पब्लिश हो गया, लेकिन यह IPL से पहले हुआ था. मेरी डिस्कॉर्ड टीम के लोगों में से एक ने IPL से पहले मुझे सेट करने की कोशिश की, लेकिन उसे जल्दी हटा दिया गया.'
'लेकिन आईपीएल के बाद, हाइप वहां था. मैंने अपनी स्ट्रीम खोली. मेरे पास Spotify या Apple Music नहीं था. म्यूजिक लगाने के लिए मैं यूट्यूब पर गया.'
'मैंने म्यूजिक सर्च किया, मगर मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा था. मैंने जैसे ही स्ट्रीम खत्म की, मुझे लगा कि अरे यह तो वायरल हो गया.
पराग ने आगे कहा- मुझे नहीं लगता कि यह मेरे लिए सामने आकर सब कुछ क्लीयर करने का एक अच्छा कारण था. कोई भी इसे नहीं समझेगा.