रियान पराग ने बल्ले से मचाई तबाही... टूटते-टूटते बचा पंत का रिकॉर्ड

8 JAN 2024

Credit: BCCI/Getty/Social Media

असम के कप्तान रियान पराग ने इतिहास रच दिया है. पराग ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा है.

रिया पराग ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में महज 56 गेंदों में शतक लगाया.

पराग ने 86 गेंदों पर 155 रन बनाए, जिसमें 12 छक्के और 11 चौके शामिल रहे. रियान के फर्स्ट क्लास करियर का ये दूसरा शतक रहा.

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम पर है. पंत ने 2016-17 के सीजन में झारखंड के खिलाफ मैच में 48 गेंदों पर शतक लगाया था.

जब रियान पराग बैटिंग करने आए तो उस समय असम का स्कोर तीन विकेट पर 78 रन था. रियान की दमदार बैटिंग के दम पर फॉलोआन खेल रही असम की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 254 रन बनाए. छत्तीसगढ़ को मैच जीतने के लिए 87 रनों का टारगेट मिला.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2023 में भी रियान पराग ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. 22 साल के पराग ने 10 मैचों में 85 की औसत और 182.79 के स्ट्राइक-रेट से 510 रन बनाए.

रियान पराग ने बिहार (61), सर्विसेस (76), सिक्किम (53*), चंडीगढ़ (76), हिमाचल (72), केरल (57*) और बंगाल (50*) के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेलीं. पराग टी20 क्रिकेट में लगातार सात अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.

पराग ने उस टूर्नामेंट में गेंद से भी बेहतर खेल दिखाते हुए 7.29 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए. 

रियान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. रियान पराग ने 54 आईपीएल मैचों में महज 16.22 के एवरेज से 600 रन बनाए है. इस दौरान पराग के बल्ले से दो अर्धशतक निकले.