IPL स्टार रियान पराग का छलका दर्द, बोले- वर्ल्ड कप नहीं देखना...

3 June 2024

Credit: PTI/BCCI/Bharat Army

रियान पराग ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में बल्ले से शानदार खेल दिखाया था. 

22 साल के रियान ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए 149.21 की स्ट्राइक-रेट से 573 रन बनाए. 

रियान ने आईपीएल से पहले घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद वो अब तक भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं.

अब टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर रियान पराग का दर्द छलका है. रियान ने कहा कि वो टी20 वर्ल्ड कप नहीं देखना चाहते हैं.

पराग ने भारत आर्मी से कहा, 'यह पक्षपातपूर्ण जवाब होगा (टॉप-4 टीमों को लेकर भविष्यवाणी). सच कहूं तो मैं वर्ल्ड कप देखना भी नहीं चाहता. बस यह देखूंगा कि आखिर में कौन जीतता है और खुश हो जाऊंगा. जब मैं विश्व कप खेलूंगा, तो मैं टॉप-4 और इन सबके बारे में सोचूंगा.'

रियान पराग ने हालिया घरेलू सीजन में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. रियान ने असम के लिए रणजी ट्रॉफी में कुल 4 मैचों खेलकर 75.6 के एवरेज और 113.85 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए. इस दौरान रियान ने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया. 

रियान ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में 56 गेंदों पर शतक जड़ा था, जो रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था.

रियान पराग का करियर फर्स्ट क्लास: 29 मैच, 1798 रन, 50 विकेट लिस्ट-ए: 49 मैच, 1720 रन, 50 विकेट टी20: 114 मैच, 2616 रन, 41 विकेट आईपीएल: 69 मैच, 1173 रन, 4 विकेट