27 MAR 2025
IPL 2025 का मैच नंबर 6 राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 26 मार्च को गुवाहाटी में खेला गया.
Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media
कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस मुकाबले को 8 विकेट से 15 गेंद शेष रहते हुए अपने नाम कर लिया.
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम 151/9 का स्कोर ही खड़ा कर पाई. ध्रुव जुरेल (33) टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे.
वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने कसी हुई गेंदबाजी की, दोनों ने क्रमश: अपने 4 ओवर्स में 17 और 23 रन देकर दो-दो विकेट नाम किए.
क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंदों पर 8 चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए और केकेआर ने 17.3 ओवर में टारगेट चेज कर लिया.
वहीं इस मुकाबले में कोलकाता के रनचेज के दौरान 12वें ओवर में एक शख्स मैदान में घुस आया.
इस ओवर को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग करवा रहे थे.
यह शख्स लोकल बॉय रियान पराग के पास पहुंचा, पहले उसने उनके पैर छुए और फिर गले लगाया और इस कारण कुछ देर के लिए मैच रुक गया.
हालांकि यह सब देख खुद रियान पराग को भी यकीन नहीं हुआ. दरअसल, रियान पराग मूलत: असम की टीम से खेलते हैं, वह पहली बार IPL में गुवाहाटी के मैदान में कप्तानी कर रहे थे.
यह सब देख मैदान पर मौजूद अंपायर्स ने भी इस युवक को पिच से दूर होने को कहा, इतनी ही देर में मैदान की सुरक्षा से जुड़े लोग आ गए और उसे बाहर ले गए.
VIDEO