सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2023 में असम के कप्तान रियान पराग ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
21 साल के पराग ने 10 मैचों में 85 की औसत और 182.79 के स्ट्राइक-रेट से 510 रन बनाए. पराग ने इस दौरान लगातार 7 अर्धशतक जड़े.
रियान पराग ने बिहार (61), सर्विसेस (76), सिक्किम (53*), चंडीगढ़ (76), हिमाचल (72), केरल (57*) और बंगाल (50*) के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेलीं. पराग टी20 क्रिकेट में लगातार सात अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.
पराग ने गेंद से भी बेहतर खेल दिखाते हुए 7.29 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए. अब पराग को इस शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है.
पराग को 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.
बीसीआई एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'पराग इस सीजन में घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन को नजरअंदाज करना मुश्किल है. इसके अलावा वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं.'
रियान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. रियान पराग ने 54 आईपीएल मैचों में महज 16.22 के एवरेज से 600 रन बनाए है. इस दौरान पराग के बल्ले से दो अर्धशतक निकले.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में अधिकतर उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला के अलावा एशियाई खेलों की टीम का हिस्सा थे.