ACC मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार (23 जुलाई) को कोलंबो में खेला गया.
मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए जबरदस्त शुरुआत की और 121 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर रियान पराग ने शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग पाकिस्तान को पस्त किया
पराग ने पाकिस्तान को 183 रनों पर तीसरा बड़ा झटका दिया था. उन्होंने अपनी ही बॉल पर शानदार कैच लपका.
पराग की बॉल पर बल्लेबाज ओमैर यूसुफ ने सीधा शॉट खेला था. तभी पराग ने फॉलोथ्रू में डाइव लगाकर शानदार कैच लपका.
मामला थर्ड अंपायर के पास गया. जहां देखा गया कि बॉल जमीन पर छूने से पहले पराग ने उसे लपक लिया था.
थर्ड अंपायर ने आउट दिया, तो यूसुफ समेत पूरी पाकिस्तान टीम के होश उड़ गए. बल्लेबाज भी क्रीज पर हैरान खड़ा रहा.
पराग ने अपने शुरुआती 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्होंने दोनों विकेट एक ही ओवर में झटके.