रॉबिन उथप्पा को नए साल में खुशखबरी... गिरफ्तारी मामले में आया बड़ा फैसला

31 Dec 2024

नए साल से ठीक एक दिन पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. उनके गिरफ्तारी वारंट पर अस्थायी रोक लगा दी गई है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

यह रोक कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार (31 दिसंबर) को लगाई. उथप्पा के खिलाफ कथित तौर पर भविष्य निधि (PF) में धोखाधड़ी के लिए ये वारंट जारी हुआ था.

उथप्पा को यह अंतरिम राहत जज सूरज गोविंदराज की अध्यक्षता वाली पीठ ने दी. यह नए साल से एक दिन पहले उथप्पा और उनके परिवार के लिए अच्छी खबर है.

इसके अलावा पीठ ने उथप्पा के खिलाफ जारी वारंट समेत पीएफ मामले से संबंधित सभी कार्रवाईयों पर अंतरिम रोक लगा दी.

यह फैसला रॉबिन उथप्पा की उस याचिका पर सुनाया गया, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ जारी वसूली नोटिस और गिरफ्तारी वारंट को रद्द करने की मांग की थी.

उनके खिलाफ यह वारंट क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त एवं वसूली अधिकारी के आदेश पर बेंगलुरु पुलिस ने जारी किया था, जिसमें उथप्पा की गिरफ्तारी तय मानी जा रही थी.

दरअसल यह विवाद एक निजी फर्म सेंटारस लाइफस्टाइल ब्रांड से जुड़ा है. 2018 से 2020 तक उथप्पा इसमें डायरेक्टर थे.

नोटिस के मुताबिक कंपनी की ओर से कर्मचारियों का पीएफ अंशदान काटा जा रहा था, लेकिन उनके खातों में ये राशि जमा नहीं हुई, जो करीब 23.16 लाख रुपये है.

39 साल के रॉबिन उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए 46 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें क्रमश: 934 और 249 रन बनाए.

उन्होंने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स समेत 6 टीमों के लिए कुल 205 मैच खेले, जिसमें 4952 रन बनाए.