विम्बलडन में भारतीय स्टार का सपना टूटा... तीसरी बार फाइनल से चूके बोपन्ना

13 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: विम्बलडन, सोशल मीडिया

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी को बड़ा झटका लगा है.

बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी को टेनिस ग्रैंड स्लैम विम्बलडन 2023 के सेमीफाइनल में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है.

शीर्ष वरीयता प्राप्त नीदरलैंड और ब्रिटिश खिलाड़ी की जोड़ी वेस्ले कूलहोफ और नील स्कूपस्की सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से मैच जीता.

इसके साथ ही 8 साल बाद विम्बलडन खिताब जीतने का बोपन्ना का सपना टूट गया है. बोपन्ना फाइनल में जाने से चूक गए.

43 साल के भारतीय स्टार बोपन्ना 8 साल बाद ग्रैंड स्लैम विम्बलडन के पुरुष डबल्स कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. 

2006 से पुरुष डबल्स में खेल रहे बोपन्ना अब तक 3 बार (2013, 2015, 2023) ही विम्बलडन खेल सके. तीनों ही बार उन्हें सेमीफाइनल में हार मिली.

बोपन्ना-एब्डेन इस बार क्वार्टर फाइनल में टालोन ग्रिक्सपुर और बार्ट स्टीवंस की जोड़ी को 6-7, 7-5, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे.