इस क्रिकेटर ने बल्ले से मचाई तबाही... फिर कोहली के स्टाइल में मनाया जश्न, VIDEO

इस क्रिकेटर ने बल्ले से मचाई तबाही... फिर कोहली के स्टाइल में मनाया जश्न, VIDEO

Aajtak.in

3 August 2023

Credit: Getty/BCCI/INSTAGRAM

देवधर ट्रॉफी के फाइनल में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली साउथ जोन का सामना ईस्ट जोन से हुआ. 

पुडुचेरी में खेले गए इस मुकाबले में साउथ जोन के ओपनर रोहन कुन्नुमल ने कमाल की बैटिंग की.

कुन्नुमल ने सिर्फ 75 गेंदों पर 107 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल रहे.

कुन्नुमल ने शतक लगाने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के स्टाइल में जश्न मनाया.

25 साल के कुन्नुमल ने अबतक 11 फर्स्ट क्लास, 22 लिस्ट-ए और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं.

विराट कोहली की बात की जाए तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद स्वदेश लौट आए हैं.

कोहली अब एशिया कप की तैयारियों में जुट जाएंगे. एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाना है.